लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई बड़े नेता दिल्ली में जनता से सीधा संवाद करेंगे। 31 मार्च को तालकटोरा स्टेडियम में शाम 5 बजे से प्रधानमंत्री देशभर के 500 स्थानों पर लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि 31 मार्च को ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चांदनी चौक और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया का कहना है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भव्य आयोजन किए जाएंगे। इनके लिए स्थानों का चयन किया जा चुका है। हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया जा सके। इसके लिए जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ विभिन्न मोर्चों की जिम्मेदारी तय की गई है। कार्यक्रम में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी मौजूद रह सकते हैं।
- दिल्ली में इन इलाकों में होंगे शीर्ष नेता
31 मार्च को जहां तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के अलावा मनोज तिवारी और रामलाल कार्यक्रम में मौजूद होंगे। वहीं चांदनी चौक में अमित शाह, डॉ. हर्षवर्धन और सिद्घार्थन, पूर्वी दिल्ली में राजनाथ सिंह, महेश गिरी, पश्चिमी दिल्ली में सुषमा स्वराज, प्रवेश वर्मा, उत्तर पूर्व में अजय महावर, कैलाश जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। जबकि उत्तर पश्चिम और दक्षिण दिल्ली से डॉ. उदितराज व रमेश बिधूड़ी कमान संभालेंगे।
नेशन
पीएम मोदी दिल्लीवालों से आज करेंगे सीधा संवाद