YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली-एनसीआर में मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत

दिल्ली-एनसीआर में मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत

 दिल्ली में बुधवार को सीजन का सबसे अधिक्तम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के कुछ इलाकों में हीट वेव  कंडीशन भी देखने को मिली। लेकिन इन सबके बीच राहत की बात ये है कि जल्द ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को हल्कि बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही अधिक्तम तापमान में भी गिरावत आएगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते शुक्रवार को देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। जम्मू-कशमीर, हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेगें साथ ही हल्कि बारिश भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मैदानी राज्यों में तापमान में गिरावट आएगी। आने वाले 4 से 5 दिनों की अगर बात करें तो दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिमी भारत में बादल बने रहने की संभावना है। साथ ही अधिक्तम तापमान 40 डिग्री से कम ही रहेगा। मौसम  वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल लगभग 15 से 18 अप्रैल के बीच एक बार तापमान 40 डिग्री पार करता है। वेसटर्न डिस्टर्बेंस के चलते तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। हालांकि 26 अप्रैल के बाद एक बार फिर पारा बढ़ने की संभावना है।
 

Related Posts