मुंबई, शायद यह देश का पहला मामला है जब कोरोना वायरस की वजह से किसी जानवर को 14 दिनों के लिए सुरक्षा के लिहाज से आइसोलेट किया गया हो. यह घटना मुंबई की है. मार्च महीने में मुंबई की एक 65 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. मृतक महिला के साथ उसका एक पालतू कुत्ता रहता था. जो कमरे में बंद था. मुंबई के देवनार स्थित एक एनिमल केअर सेंटर ने इस कुत्ते की केयरटेकर की मौत के बाद इस कुत्ते को आइसोलेट करने की बात मनपा प्रशासन के सामने रखी. जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया कि हो सकता है उसके साथ जो उसका कुत्ता रहता है वह भी कोरोना संक्रमित हो. लिहाजा सुरक्षा के लिहाज से उस कुत्ते को 14 दिन के लिए मुंबई के देवनार स्थित एक एनिमल केयर सेंटर इन डिफेंस एनिमल में भेजा गया. जहां पर उस कुत्ते को 15 दिनों तक आइसोलेशन में रखा गया. कई तरह की चिकित्सकीय जांच की गई ताकि अगर उसमें किसी भी तरह का कोरोना संक्रमण हो तो उस से बचा जा सके. इस एनिमल केयर सेंटर के मैनेजर मिस्टर कृष्णा सीनॉय के मुताबिक 15 दिनों तक उस डॉगी की रोज जांच की गई. लेकिन उसमें किसी भी तरह का कोरोना संक्रमित लक्षण नहीं पाया गया उस कुत्ते की हालत बिल्कुल ठीक थी इसलिए 15 दिनों तक आइसोलेशन में रखने के बाद उस कुत्ते को उस महिला के परिजनों के पास भेज दिया गया. फिलहाल इस मामले में जिस कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है उसके घर के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.