YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मीडिया और आम लोगों से अपील, सामूहिक प्रयास से ही हम सफल होंगे: सीएम केजरीवाल

मीडिया और आम लोगों से अपील, सामूहिक प्रयास से ही हम सफल होंगे: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल यमुना के किनारे कई सारे प्रवासी गरीब लोग एकत्र हो गए थे। जैसे ही हमारे संज्ञान में लाया गया है, हमने तत्काल उनके रहने और खाने का इंतजाम कराया। स्कूल की बिल्डिंग में उनके रहने का इंतजाम किया गया है और उनके खाने का भी इंतजाम किया गया है। मेरी आप सभी लोगों से हाथ जोड़ कर गुजारिश है कि सरकार की तरफ से खाने का बहुत इंतजाम किया गया है। कल भी 9 लाख लोगों ने लंच और डिनर किया है। यदि वहां 9 लाख की जगह 15 या 20 लाख लोग भी आ जाएंगे, तो उनका भी हम इंतजाम करेंगे। उसी तरह हमने जिनके पास राशन कार्ड थे, ऐसे 71 लाख लोगों को राशन दे दिया है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे, उन्हें राशन देने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से भी अनुरोध किया कि इतनी व्यवस्था करने के बावजूद भी जो बहुत गरीब लोग हैं, उन लोगों को पता नहीं चल पाता है कि सरकार ने क्या व्यवस्था की है? उन्हें पता नहीं चल पता है कि सरकार ने कहां व्यवस्था की है और वे कहां जाएं? कोई भूखा है, तो वह कहां जाए? जिस तरह से कल हमें यमुना के बारे में बताया गया, तो हमने तुरंत कार्रवाई की। ऐसे ही सोशल मीडिया पर हमारी पूरी टीम नजर रख रही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर कोई बताता है कि कहीं कोई परिवार या व्यक्ति भूखा है, तो हमारी टीम उसे तुरंत खाना पहुंचाती हैं और उसके रहने का इंतजाम किया जाता है। 
मुख्यमंत्री ने मीडिया से अपील की कि आप हमें बताइए कि कहां कौन भूखा है, हम उन्हें खाना पहुंचाएंगे। यह जिम्मेदारी हमारी है। जहां-जहां हमारे खाने के केंद्र चल रहे हैं, उन सभी जगहों की लिस्ट हमने नक्शे पर डाल दिया है। यदि संभव है तो आप उस व्यक्ति को खाने वाली जगह पर लेकर जाएं। इस वक्त सबकी जिम्मेदारी बनती है। न कोई अकेली सरकार और न कोई अकेली एजेंसी सफल हो सकती है। सब लोग मिल कर काम करेंगे, तभी हम सफल होंगे। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन लोगों को राशन लेने के लिए वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के लिए कहा गया है, इस पर मीडिया ने सवाल उठाए थे कि वेबसाइट पर कौन से गरीब लोग आएंगे? मैं बताना चाहता हूं कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे करीब 15 लाख लोेगों ने अब तक राशन लेने के लिए आवेदन कर दिया है। मैं समझ सकता हूं कि सभी गरीब लोगों को वेबसाइट के बारे में पता नहीं चलेगा, लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी को बताएं। हमें एक सिस्टम तो बनाना ही पड़ेगा। जिनके पास आधार कार्ड आदि नहीं है, उनके लिए खाने का इंतजाम है। 9 लाख लोगों ने कल खाना खाया है। प्रतिदिन हम करीब 10 लाख लोगों को खाना खिलाने का इंतजाम कर रहे हैं। हम सब को मिल जुल कर प्रयास करना होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कई सारे कोरोना के मरीज दिल्ली में आए थे, अब वह ठीक होने लगे हैं। आज भी कई मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और आने वाले दिनों में भी कई सारे मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी लोग ठीक होकर अपने घर ठीक खुशी-खुशी जाएं और दिल्ली के लोग कोरोना के बचे रहें।
 

Related Posts