गुवाहाटी । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे हैं। देश में पहली बार कोई राज्य वायरस मुक्त होने में कामयाब रहा है। यह राज्य है अरुणाचल प्रदेश। यहां कोरोना वायरस एक ही मरीज सामने आया था जो अब पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुका है। अब सरकार की नजर मेघालय, पुडुचेरी, गोवा मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नगालैंड जैसे राज्यों पर है जहां कोरोना के मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इस बीच, मुंबई से भी पहली बार अच्छी खबर आई है। मायानगरी में भले ही मरीजों की संख्या 2000 पार हो गई हो, लेकिन यहां पहली बार कोरोना वायरस का कर्व फ्लेट यानी कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में स्थिरता आई है।
रीजनल ईस्ट
कोरोना से मुक्त होने वाला अरुणाचल पहला राज्य