यहां मंगोलिया के 85 वर्षीय सेरेन रादना ने पोलैंड के तोरून में आठवीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप इंडोर (डब्ल्यूएमएसीआई) में इंडोर 400 मीटर स्पर्धा में मास्टर्स एम85 विश्व रिकार्ड तोड़ा है। रादना दक्षिण मंगोलिया प्रांत उम्नुगोवी के रहने वाले हैं जिन्होंने 400 मीटर स्पर्धा में 1:20.65 सेकंड का समय निकाला और पिछले रिकार्ड को तोड़ कर स्वर्ण जीता। वहीं जापान के तनाका हिरू ने 1:22.71 सेकंड का समय लेकर रजत पदक और जर्मनी के म्यूलर हर्बर्ट ने 1:32.76 सेकंड का समय लेकर कांस्य जीता। डब्ल्यूएमएसीआई 24 से 30 मार्च तक तोरून में आयोजित किया जाता है।