विबंलडन प्रबंधन ने टेनिस प्रशंसकों के लिए एक नई पेशकश दी है। इसके तहत अब आप पांच साल का पास मात्र 80 हजार पाऊंड (करीब 72 लाख रुपए) में खरीद सकते हैं। अभी 2,520 सीटें सेल पर रखी गई हैं। इसके तहत इन 2021 से लेकर 2025 तक किसी भी सेंटर कोर्ट में प्रवेश पाया जा सकता है। यही नहीं यह पस्ताव खरीदारों के लिए निवेश के अवसर भी प्रदान करेगा। यहां तक कि आप तीन साल बाद पास को एक निश्चित रकम में आगे बेच भी सकते हैं। विंबलडन के टिकट बेचने वाली कंपनी विंबलडन के मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन मैनेजर क्लेयर एस्टेले बट्र्रेंड का कहना है कि जो लोग टेनिस देखना पसंद करते हैं उनके लिए विंबलडन सबसे प्रतिष्ठित है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि ये सीटें उन लोगों के लिए अवसर हैं जो अपने परिवार के साथ या शाही बॉक्स में बैठना चाहते हैं। यह टिकट सेल 10 मई तक जारी रहेगी। 2,520 जो पास बांटे जाएंगे वह सेंट्रल कोर्ट का 16.8 फीसदी है। स्टेडियम में वैसे 15,000 सीटें दर्शकों के लिए उपलब्ध रहती है। इससे पहले भी विबंलडन प्रबंधन ने 2016 से 2020 तक की सीटें ऐसे ही सेल की थी।