YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

एंबुलेंस में मरीज बनकर बिहार जा रहे 16 लोग पकड़ाए

एंबुलेंस में मरीज बनकर बिहार जा रहे 16 लोग पकड़ाए

गुरुग्राम में लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी लोग लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कागजात और फर्जी मरीज बनकर एंबुलेंस से बिहार जा रहे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी फर्जी मरीज बनकर बिहार जाने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने  नाके पर जब इनसे पूछताछ की तो इनकी पोल खुल गई। बता दें कि इन दोनों एंबुलेंस के संचालक प्रति सवारी 7 हजार रुपये ले रहे थे और वैदिक अस्पताल के फर्जी मरीज बनाकर इनको बिहार ले जाने की फिराक में थे। बताया गया कि गुरुग्राम पुलिस ने जब कागजात मांगे तो ड्राइवरों ने फर्जी कागजात गुरुग्राम पुलिस के हाथों में थमा दिए। जिस पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने कॉल किया तो दोनों नंबर बंद निकले। एक नंबर गुरुग्राम से बाहर किसी अन्य राज्य का निकला. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस को शक हुआ। गुरुग्राम पुलिस ने शक होने के बाद जब सख्ती से ड्राइवर और फर्जी मरीजों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बिहार जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 7 हजार रुपये प्रति सवारी में उन्होंने यह दोनों एंबुलेंस बुक की है। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस एक्शन में आई और दोनों एंबुलेंस और 16 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले गई। फिलहाल लॉकडाउन का उल्लंघन करने और फर्जी कागजात बनाने की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कार्रवाई में जुटी है।
 

Related Posts