YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बुमराह अपने समय के महान खिलाड़ी : क्रुणाल

बुमराह अपने समय के महान खिलाड़ी : क्रुणाल

क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया हो, लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से आरसीबी के मुश्किल बल्लेबाज़ी क्रम को रोके रखने में बखूबी अपनी भूमिका निभाई। मैच के बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने अपने साथी खिलाड़ी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं। बुमराह ने गुरुवार को बेंगलोर के खिलाफ यहां खेले गए मुकबाले में चार ओवर में केवल 20 रन देकर तीन विकेट लिए। मैच के बाद पांड्या ने कहा मैच शानदार रहा। हम दूसरी पारी में अंदर-बाहर होते रहे। जिस तरह से बुमराह ने गेंदबाजी की, वह उन्हें एक महान खिलाड़ी साबित करता है। वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, चाहे वह भारत के लिए खेल रहे हो या मुंबई इंडियंस के लिए। क्रुणाल ने हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। 
उन्होंने कहा इस वर्ष जब भी मैंने हार्दिक को देखा है, तब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने वही किया जिसकी उनसे लोगों को अपेक्षा थी। उनकी सोच साफ है और मुझे यकीन है कि वह मुंबई के लिए लागातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार रात बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई ने आरसीबी को 6 रनों से हराकर मुकाबले पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था।

Related Posts