मुंबई । देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच तमाम ऐसे बॉलिवुड सिलेब्स हैं जो लोगों की मदद को आगे आए हैं। जहां अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स ने इस वायरस से लड़ने के लिए काफी डोनेशन किया है तो वहीं कुछ ऐसे भी एक्टर हैं जो दूसरे तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक्टर दीपक डोबरियाल का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा मुझे बहुत हैरानी होती है जब हमारे जैसे लोग इस कठिन वक्त में परेशान हैं तो गरीब इसका सामना कैसे कर रहे होंगे? मेरे लिए कुल 6 से 7 लोग काम करते हैं। सबका अपना अलग-अलग काम है। मैंने अपने स्टाफ से वादा किया है कि मैं उन्हें वेतन देता रहूंगा, भले ही इसके लिए मुझे लोन ही क्यों न लेना पड़े। किसी भी तरीके से मैं उन लोगों का ध्यान रखूंगा।
दीपक ने कहा मैं उतना तो नहीं कर सकता, जितना दूसरे अभिनेता कर रहे हैं, लेकिन मैं वह सब कुछ करूंगा जो मुझसे बन पड़ेगा। मैं साल में एक फिल्म करता हूं और मेरी इतनी ही हैसियत है। मेरे पास देने के लिए बहुत सारे पैसे नहीं हैं लेकिन मैं इस तरह उनकी मदद कर सकता हूं और करता रहूंगा। बता दें, इन दिनों दीपक उत्तराखंड में अपने परिवार से दूर फंसे हुए हैं। वह कुछ दिनों पहले यहां पर मनोज वाजपेयी के साथ एक फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे। हाल ही में दीपक फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे। जिसमें उनके काम की काफी प्रशंसा हुई थी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
मेरी बड़ी हैसियत नहीं लेकिन लोन लेकर भी देता रहूंगा अपने स्टॉफ को सेलरी : डोबरियाल