YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

नडाल, जोकोविच बोले, लॉकडाउन के बाद भी टेनिस की वापसी में समय लगेगा 

नडाल, जोकोविच बोले, लॉकडाउन के बाद भी टेनिस की वापसी में समय लगेगा 

मैड्रिड । स्पेन के शीर्ष टेनिस स्टार राफेल नडाल का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद भी टेनिस मुकाबलों के खुलने में समय लगेगा। वहीं सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के अनुसार टेनिस कोर्ट में दर्शकों की वापसी में अभी काफी समय लगेगा। जोकोविच ने कहा कि खिलाड़ियों को कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा। फ्रेंच ओपन सितंबर तक स्थगित किया गया है है। इससे पहले अमेरिकी ओपन भी स्थगित हुआ जबकि विम्बलडन इस महीने के शुरू में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया। दर्शकों की मौजूदगी में रोलां गैरां या फ्लशिंग मिडोज पर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेले जाने की संभावना काफी कम हैं। नडाल ने कहा, ‘टेनिस वैश्विक खेल है। हम एक से दूसरे देश जाते हैं और इसके लिए काफी लोग एक दूसरी जगह जाते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी भी टूर्नामेंट के जल्दी शुरू होने की संभावना नहीं दिखती है।’ साथ ही कहा कि फुटबॉल की प्रमुख लीग अपना सत्र पूरा करने के लिए कई हफ्तों तक दर्शकों के बिना खेलने की तैयारी में लगी हैं ताकि प्रसारण अनुबंधों के नुकसान से बचा जा सके। वहीं कहा कि टेनिस टूर्नामेंट अपने राजस्व के लिए दर्शकों पर सबसे ज्यादा निर्भर हैं जिससे खाली स्टेडियम में इनका आयोजन आसान नहीं होगा। जोकोविच भी इसमें नडाल से सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं तैयार हूं लेकिन मुझे लगता है कि हमें कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा।’ नडाल ने कहा, 'अगर आप दर्शकों के बिना खेल सकते हैं तो मुझे खुशी होगी पर मुझे यह काफी मुश्किल लगता है। 
 

Related Posts