YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विशिष्ट शासन सचिव ने ली बैठक

विशिष्ट शासन सचिव ने ली बैठक

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में राज्य गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक आयोजित की गयी। डॉ. शर्मा ने चयनित अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के मापदण्डों के तहत सर्टिफिकेशन करवाने, सभी चिकित्सा संस्थानों में 26 जनवरी 2020 तक कायाकल्प कार्यक्रम की पूर्ण क्रियान्वित के लक्ष्य को अर्जित करने के साथ ही निर्धारित प्रावधानों के अनुसार बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्यस्तरीय कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजस्थान के प्रत्येक जिले में से एक उप जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेट (एन.क्यू.ए.एस.) के तहत सर्टिफाईड कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिशन निदेशक ने चिकित्सालयों में रोगियों को लाने-ले जाने के लिए पर्याप्त व्हीलचेयर्स, स्ट्रेचर्स, भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिये क्यू मैनेजमेंट, बैठने की समुचित व्यवस्था के लिए कुर्सियां एवं शौचालयों में पर्याप्त साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आधुनिक रजिस्ट्रेशन काउंटर, साईन बोर्ड, रोगियों की नागरिक अधिकार बोर्ड का प्रदर्शन, रोगियों को परामर्श के लिए सभी आधारभूत सुविधाओं युक्त चिकित्सक कक्ष एवं नर्सिंग स्टेशन सहित विभिन्न सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाने के भी निर्देश दिये हैं। इसके लिये उन्होंने एनएचएम की सिविल विंग एवं क्वालिटी विंग के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये हैं। 

Related Posts