YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

होंडा ने अपनी वेबसाइट से हटाए कई मॉडल्स  - 4 स्कूटर और 2 मोटरसाइकल बंद होने की संभावना

होंडा ने अपनी वेबसाइट से हटाए कई मॉडल्स  - 4 स्कूटर और 2 मोटरसाइकल बंद होने की संभावना

नई दिल्ली । अपनी ऑफिशयल वेबसाइट से होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने कई मॉडल्स हटा दिए है। ‎कंपनी ने अपनी वेबसाइट से ‎जिन स्कूटवर व बाइक को हटाया है उनमें 5 स्कूटर- ऐविएटर, ऐक्टिवा आई, क्लिक और नवी शामिल हैं। हालांकि, वेबसाइट से हटाने का मतलब यह नहीं है कि कंपनी ने इन सभी मॉडल्स को बंद कर दिया। होंडा इनमें से कई मॉडल्स का बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च करेगा, जिसके बाद उन्हें वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। मगर वेबसाइट से हटाए गए कुछ मॉडल्स को कंपनी बंद कर सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होंडा अपने चार स्कूटर- ऐविएटर, ऐक्टिवा आई, क्लिक और नवी को बंद कर सकता है। कम बिक्री की वजह से कंपनी इन चारों मॉडल्स को बंद कर रही है। दूसरी ओर, होंडा ग्राजिया का बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च होने की उम्मीद है। 125सीसी का यह स्कूटर हीरो माएस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा। दूसरी ओर, होंडा भारतीय बाजार में 500सीसी की नई बाइक्स लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इनमें अडवेंचर टूरर बाइक सीबी500एक्स और क्रूजर बाइक रीबेल 500 शामिल होंगी। इनके अलावा फुल-फेयर्ड बाइक सीबीआर 500 आर और नेकेड बाइक सीबी500 एफ भी भारतीय बाजार में उतारी जा सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा एक्सब्लेड  और सीबीआर250 आर बाइक्स को भी बंद किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वेबसाइट से हटाए गए जिन मॉडल्स के बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च होने हैं, उन्हें लॉकडाउन के बाद बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। 
 

Related Posts