
नई दिल्ली । हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका का मानना है कि कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दूरी बनाएंगे और एंट्री लेवल कारों व बाइक्स की डिमांड बढ़ेगी। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दो दिग्गजों का ऐसा मानना है। कोरोना वायरस का संकट खत्म होने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहेंगे। इसके चलते लोगों के आवागमन के तरीके में बदलाव आएगा। कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने के बाद रोजाना यात्रा करने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दूरी बना सकते हैं। मगर नौकरी जाने या सैलरी में कटौती होने पर ऐसे लोगों के लिए पर्सलन वीइकल खरीदना मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोगों के एंट्री-लेवल बाइक या स्कूटर खरीदने की उम्मीद है। वहीं, कार खरीदार अपनी जेब पर भार कम करने के लिए छोटी कारें पसंद कर सकते हैं। पवन मुंजाल ने कहा कि ट्रैवेलिंग की आदतों में बदलाव की उम्मीद है, क्योंकि लोग अभी और कुछ समय के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को तरजीह देना पसंद करेंगे। ऐसे में पर्सनल वीइकल्स की मांग बढ़ेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के गोयनका का मानना है कि वर्क फ्रॉम होम और वर्चुअल मीटिंग की वजह से लोग अपनी गाड़ियों में औसतन कम किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। हाल में हुए ईटी ऑटो के वर्चुअल टाउनहॉल मीटिंग में पवन गोयनका ने कहा कि महामारी के बाद शेयर्ड मोबिलिटी शायद कम पसंद की जाए, जबकि इसके चलते पर्सनल वीइकल की खरीदारी बढ़ सकती है। हालांकि, गोयनका को उम्मीद है कि यह एक 'अस्थायी फेज' होगा और बाद में शेयर्ड मोबिलिटी वापस पहले की स्थिति में आ जाएगी।वहीं, हीरो मोटोकॉर्प की प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया का मानना है कि यह यूज्ड टू-वीलर (सेकंड हैंड) बिजनस में तेजी ला सकता है, जो अभी काफी असंगठित है। साथ ही ऐसी स्थिति प्री-ओन्ड (सेकंड हैंड) कारों और एसयूवी की डिमांड भी बढ़ा सकती है।