
नई दिल्ली । भारतीय बाजारों में अब ज्यादा रेंज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ इलेक्ट्रिक बाइक्स आ रही हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज वाली कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में मौजूद है।ये बाइक्स 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम हैं। यहां हम आपको भारत में मौजूद 4 बेस्ट परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक शानदार फीचर्स से लैस है। रिवोल्ट आरवी400 में इम्बेडेड सिम, जिओ फेंसिंग, राइडिंग पैटर्न ट्रैकिंग, स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन और आर्टिफिशल एग्जॉस्ट समेत कई हाई-टेक फीचर दिए गए हैं। बाइक में 3 केडबल्यू का मोटर है। इसकी बैटरी को करीब 4.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह लगभग 156 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। रेवोल्ट आरवी 400 की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये है। इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें 4.2 केडब्ल्यूएच रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह दमदार इलेक्ट्रिक बाइक 2.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये है। गुरुग्राम की रीसाला इलेक्ट्रीक मोटर्स की यह फुल-फेयर्ड बाइक फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश की गई थी। शानदार लुक वाली इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 72वी 40 एएच लिथियम-आयन बैटरी पैक है।इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को जुलाई-अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये के आसपास होगी। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 100 किलोमीटर तक चलेगी, जबकि इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।