नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बीते दिनों सील किए 3 हॉटस्पॉट को कोरोना मुक्त करने का दावा किया है। मगर, अभी भी हॉट स्पॉट के सील इलाकों में आवाजाही शुरू करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना हॉटस्पॉट में आखिरी कोरोना मरीज के सामने आने के अगले 28 दिन तक एक भी नया केस नहीं आने पर ही इसे खोला जाएगा। दिल्ली में अभी तक एक भी हॉट स्पॉट की सील नहीं खोली गई है। दिल्ली के 11 जिलों में 10 जिले को केंद्र सरकार ने रेड जोन में डाला है। इन 10 जिलों में कुल 60 हॉट स्पॉट बनाए जा चुके हैं। सबसे अधिक हॉट स्पॉट दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 12 बनाए गए हैं।
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में अभी तक एक भी हॉट स्पॉट नहीं है। दिल्ली में कुछ हॉट स्पॉट ऐसे हैं, जहां सील करने के 15 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई केस नहीं आया है। सरकार इसके लिए उन इलाकों में लागू ऑपरेशन शील्ड को कारण बता रही है। सरकार को उम्मीद है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ हॉट स्पॉट की सीलिंग खोली जा सकती है, मगर इसे खोले जाने के बाद भी यहां सरकार की निगरानी बनी रहेगी। 28 दिन बीतने के बाद इन इलाकों को लेकर एक समीक्षा बैठक होगी। स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद सील खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा।
रीजनल नार्थ
अगले 28 दिन बाद खुलेंगे कोरोना हॉटस्पॉट सील इलाके