YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मकान मालिक ने गरीब परिवार को घर से निकाला, रास्ते में सिपाही ने की मदद 

मकान मालिक ने गरीब परिवार को घर से निकाला, रास्ते में सिपाही ने की मदद 

नई दिल्ली । 500 किलोमीटर दूर मेहनत मजदूरी करके पेट पालने दिल्ली आए गरीब परिवार को मकान मालिक ने निकाल कर बाहर कर दिया। राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मकान मालिक ने बेसहारा गरीब परिवार पर रहम नहीं दिखाया। मकान मालिक की दबंगई से आतंकित परदेसी गरीब परिवार का मुखिया परिवार की महिलाओं के साथ सड़क पर आ गया। गोद में मासूम बच्चों समेत और सिर पर सामान की गठरियां लटकाए हुए अपने गांव के लिए पैदल चल रहे थेे तभी कुछ पुलिसकर्मी उन्हें देवदूत बनकर मिले। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार का मुखिया बच्चों समेत परिवार के 7 लोगों के साथ पैदल ही चलकर बारापुला फ्लाईओवर पर आ पहुंचा। उसी दौरान लॉकडाउन ड्यूटी/गश्त करते हुए बारापुला फ्लाईओवर पर कोटला मुबारकपुर थाने के पुलिसककर्मी महावीर समोता, विपुल कुमार और तेजपाल यादव मौके पर पहुंचे। पुलिसवालों ने सुनसान सड़क पर सभी रोक लिया है। 
पूछताछ के दौरान पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें मकान मालिक ने निकाल दिया है, क्योंकि परिवार मकान का किराया नहीं चुका पाया था। चूंकि लॉकडाउन और कोरोना की त्रासदी में उन्हें दिल्ली में कोई शरण देने वाला नहीं मिला, लिहाजा वे सब यूपी के हरदोई जिले में स्थित (दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूर) अपने गांव के लिए पैदल ही चल पड़े। पुलिसवालों ने जब हकीकत जानी तो उन्होंने सबसे पहले पीड़ित परिवार के मकान मालिक को फोन पर ही जमकर हड़काया। 
पुलिसकर्मियों ने जब उसे जेल भेजने के बारे में बताया, तो मकान मालिक की घिघ्घी बंध गई। कोटला मुबारकपुर थाने के तीनों सिपाहियों ने इसके बाद भी पीड़ित परिवार को ऐसा नहीं है कि मकान मालिक से कह सुनकर वापस भेज दिया हो। तीनों पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार के मुखिया, महिलाओं और साथ मौजूद बेहाल बच्चे को खाना खिलवाया। साथ ले जाने के लिए पानी का बंदोबस्त भी किया। इसके बाद कोटला मुबारकपुर थाने के जवानों ने सूझबूझ, धैर्य और मानवता का परिचय देते हुए डीटीसी बस का इंतजाम किया। 
डीटीसी बस में बैठाकर पीड़ित परिवार को बारापुला फ्लाईओवर से करीब 15 किलोमीटर दूर पंखा रोड इलाके में स्थित किराए के मकान तक वापस पहुंचाया। पुलिस वालों की सख्ती से बेरहम मकान मालिक बुरी तरह हलकान हो चुका था। पुलिस और कानूनी पचड़ों से बचने के चक्कर में मकान मालिक ने पीड़ित परिवार के घर वापस पहुंचते ही किराया मांगने की बात तो  दूर, पीड़ित परिवार को गैस का सिलेंडर, 1 महीने का राशन भी मुहैया करा डाला है। जब पड़ोसियों को मकान मालिक के इस क्रूर चेहरे के बारे में पता चला तो गली वालों ने भी उसे खूब कोसा और खरी-खोटी सुनाई। साथ ही पीड़ित गरीब परिवार को रोज की जरूरत का सामान मुहैया करा कर पड़ोसियों ने यह भी कह दिया कि अगर अब मकान मालिक ऐसा कुछ करे तो वे लोग एक आवाज लगा दें। 
 

Related Posts