नई दिल्ली । हॉटस्पॉट में एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। केंद्र सरकार के पास रैपिड टेस्ट किट आ चुका है। राज्यों को इसे अगले एक दो दिनों में भेज दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने केंद्र से 1 लाख रैपिड किट टेस्ट मांगा है। किट मिलने के बाद सरकार हॉट स्पॉट इलाके में जांच अभियान चलाएगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि हमारी जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के पास रैपिड किट आ गया है। हमने 1 लाख किट मांगा है। किट मिलते ही हम जांच शुरू कर देंगे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार 20 अप्रैल को लॉकडाउन में राहत देने से पहले हॉट स्पॉट में 60 हजार लोगों की जांच करना चाहती थी। किट में हो रही देरी से अब ऐसा संभव नहीं है। आईसीएमआर सभी राज्यों को मांग और उपलब्धता के आधार पर राज्यों को देगी। दिल्ली में 68 हॉट स्पॉट हैं। मरीजों की संख्या 1550 से ऊपर पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि एक दो दिन में किट दिल्ली सरकार को मिल जाएंगी।
रीजनल नार्थ
अगले 2 दिनों में रैपिड किट मिलने की उम्मीद