नई दिल्ली । दिल्ली के शाहदरा के जीटीबी एंक्लेव स्थित राजीव गांधी अस्पताल में गुरुवार शाम 74 साल का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भूतल की खिड़की से कूदकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे घेर लिया। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे काबू किया। दिल्ली पुलिस ने मरीज पर कोरोना संक्रमण फैलाने में लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जीटीबी थाने में तैनात कांस्टेबल आशीष गुरुवार शाम चार बजे राजीव गांधी अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में तैनात थे। साहिबाबाद के बृज विहार में रहने वाले 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को सातवें मंजिल से जांच के लिए भूतल पर लाया गया। वहां पर मरीज की जांच की जा रही थी, तभी 74 वर्षीय मरीज खिड़की से कूदकर बाहर परिसर की तरफ भागने लगा। कांस्टेबल आशीष ने शोर मचाते हुए पीछा किया और आगे जाकर उसे घेर लिया। इसी दौरान वहां मेडिकल स्टाफ भी पहुंच गए। वे मरीज को पकड़कर जांच के लिए ले गए। मरीज से दूसरे में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा था। इसलिए मरीज पर कोरोना संक्रमण फैलाने में लापरवाही बरने का केस दर्ज किया है। बता दें कि एक अप्रैल को भी राजीव गांधी अस्पताल में छठी मंजिल से एक मरीज ने कूदने का प्रयास किया था, लेकिन उसे बचा लिया गया था। वह निजामुद्दीन मरकज के जुड़ा था। ऐसे घटनाओं को देखते हुए लगातार सख्ती बरती जा रही है। अतिरिक्त सतर्कत बरती जा रही है।
रीजनल नार्थ
खिड़की से भागे बुजुर्ग मरीज को पकड़ा