नई दिल्ली । दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सरकार ने 20 अप्रैल को ई-कामर्स सेवाएं शुरू करने से पहले मुख्य सचिव को इस बाबत गाइडलाइन जारी करने को कहा है। गाइडलाइन में कंपनियों और होम डिलीवरी करने वाले डिलीवरी ब्वॉय के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, उनके कारण कोरोना संक्रमण न फैले। लॉकडाउन-2 के दौरान सरकार आगामी 20 अप्रैल से कई सेवाओं में राहत देने जा रही है। छूट वाली श्रेणी में ई-कॉमर्स को भी शामिल किया जागएा। ये कंपनियां होम डिलीवरी की सेवाएं देती है, मगर जिस तरह से दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव मिला है, उससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, 20 अप्रैल को जिन क्षेत्रों में छूट दी जा रही है, उसे लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन बहुत अच्छी है। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए गाइडलाइन को लागू किया जाएगा। गाइडलाइन में पूरी डिटेल दी गई है। दिल्ली के परिप्रेक्ष्य में इसका कैसे पालन किया जाएगा, ताकि सभी को सुरक्षित रखा जा सके। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव बताएंगे कि लाइडलाइन को कैसे लागू किया जा सकता है। इसमें डिलीवरी ब्वॉय को भी शामिल किया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई कॉलोनियों ने अपने स्तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जैसे डिलीवरी ब्वॉय के हाउसिंग सोसाइटी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कहीं तो कॉलोनी में बैरिकेड लगा दिए गए हैं। अगर किसी का सामान आया है तो वह खुद बैरिकेड तक जाकर अपना सामान लेगा।
रीजनल नार्थ
होम डिलीवरी के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी गाइडलाइन