YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली एम्स की नर्स व पौने दो साल का बच्चा भी संक्रमित

दिल्ली एम्स की नर्स व पौने दो साल का बच्चा भी संक्रमित

नई दिल्ली । दिल्ली एम्स में एक नर्स और उसका पौने दो साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित है। दोनों ही एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं। नर्स के घर में पहले ही एक सदस्य कोरोना संक्रमित मिल चुका है, जिससे संपर्क में आने के कारण दोनों पॉजीटिव हुए हैं।; दिल्ली एम्स प्रबंधन ने देर रात इसकी पुष्टि नहीं की है, सूत्रों का कहना है कि नर्स की पहली जांच निगेटिव आई थी। लक्षण दिखने पर दोबारा जांच हुई तो वह संक्रमित पाई गईं। इसके अलावा पौने दो साल के बच्चे भी में संक्त्रस्मण की पुष्टि हुई है।;
इससे पहले एम्स के फिजियोलॉजी विभाग का एक रेजीडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो चुका है। अभी तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्त्रस्मित सबसे छोटा मरीज दो वर्षीय बच्चा है, जोकि अपनी गर्भवती मां के साथ लोकनायक अस्पताल में भर्ती है।; मां दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में बतौर नर्स कार्यरत है। बीते मार्च में महिला कुछ काम की वजह से अस्पताल गई थी। वह लगातार छुट्टी पर चल रही थी, लेकिन अस्पताल से लौटने के कुछ दिन बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी।;
दिल्ली के दरियागंज स्थित एक नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। यहां पिछले दिन कई कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से एक की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव भी आई है। लगातार मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने नर्सिंग होम को बंद कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है। इसी नर्सिंग होम के एक कर्मचारी की मौत बीते दिनों आरएमएल अस्पताल में हुई थी। वह कोरोना संक्रमण ग्रस्त था।;
 

Related Posts