नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट प्रताप खंड में कोरोना संक्रमण के सात मरीज सामने आए हैं तो वहीं घौंडा में भी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। नवीन शाहदरा के पंचशील पार्क में कोरोना संक्रमित दंपति ने एक डॉक्टर सहित 10 लोगों को कोरोना का संदिग्ध बना दिया है। प्रताप खंड, पंचशील पार्क और घौंडा से सभी लोगों को अलग-अलग क्वारंटाइन होम में ले जाया गया है। शुक्रवार शाम प्रताप खंड के लोगों को जब इलाके में सात और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो उनमें घबराइट और बेचैनी बढ़ गई। हॉटस्पॉट होने के कारण यह इलाका पहले से ही सील था, लेकिन सात और मामले आने के बाद यहां सख्ती बढ़ाते हुए और पुलिस बल तैनात कर दिया है।
इस संबंध में विश्वकर्मा नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी का कहना है कि एक सप्ताह पहले डॉक्टरों की टीम 70 लोगों की जांच के लिए सैंपल लेकर गई थी। शुक्रवार को जब इन लोगों की रिपोर्ट आई तो 7 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के तीन मरीजों के चलते प्रताप खंड को हॉटस्पॉट में शामिल किया गया था और अब यहां 10 मामले हो गए हैं। शुक्रवार को सशस्त्र पुलिस बल की मौजूदगी में मैक्स तथा बीएल कपूर के डॉक्टरों की टीम ने जांच के लिए 43 लोगों के सैंपल लिए हैं। अभी इनकी रिपोर्ट का इंतजार है। प्रताप खंड के अलावा घौंडा विधानसभा के घौंडा गांव की अखाड़े वाली गली में एक युवक जिसका पहले से किडनी का इलाज चल रहा था। वह भी लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के कारण कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिस मकान में वह रहता है वह काफी बड़ा है, जिसमें करीब 45 लोग अलग-अलग कमरों में रहते हैं। इनमें से 5 को कोरोना का संदिग्ध पाया है। पुलिस की सहायता से डॉक्टरों की टीम ने उन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं, नवीन शाहदरा के पंचशील पार्क में एक दम्पति के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आने से उनका बेटा, 1 डॉक्टर, स्वर्ण सिनेमा के सामने 1 नर्सिग होम, प्रीत विहार की एक लैब, नत्थू कॉलोनी में रहने अकाउंटेंट जो इस दम्पति के यहां काम करता है वह भी कोरोना संदिग्ध मिले हैं। इस तरह इस दम्पति के संपर्क में 10 लोग आए और सभी कोरोना के संदिग्ध हैं।
रीजनल नार्थ
हॉटस्पॉट प्रताप खंड के 7 और लोगों में कोरोना की पुष्टि