YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर लगी रहेगी रोक

महाराष्ट्र में घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर लगी रहेगी रोक

मुंबई, । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन लागु है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य में स्टॉलों और दुकानों पर अखबारों, पत्रिकाओं की बिक्री की अनुमति है लेकिन प्रिंट मीडिया क्षेत्र को घर-घर जाकर समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं पहुंचाने से बचना चाहिए. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट में यह बात कही. राज्य सरकार ने कहा कि वह मीडिया का पूरे हृदय से समर्थन करती है और कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने में उसका सहयोग चाहती है. मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया "हम मीडिया से घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने से बचने का अनुरोध करते हैं. हम मीडिया का पूरे हृदय से स्वागत करते हैं और सुझावों और आपत्तियों की ओर उसकी ओर ताकते हैं, लेकिन ऐसी महामारी के समय में, जहां हमें वाकई लोगों की आवाजाही में कमी लाने और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है, ज्यादातर आर्थिक कामकाज मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं." बयान में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "मीडिया समय की कसौटी पर खरा उतरा है. सच्चाई का गला नहीं घोंटा जा सकता है. हम उसके लिए आपके सहयोग का अनुरोध करते हैं." मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सहयोगी हर्षल प्रधान द्वारा जारी बयान में कहा गया  है कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने अखबारों के मालिकों और संपादकों से बातचीत की है और वे सहयोग के लिए राजी हुए हैं.
 

Related Posts