भुवनेश्वर । बाक्साइट का उत्पादन करने वाली नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) को ओडिशा सरकार से उत्कल-डी कोयला ब्लॉक में खनन करने का पट्टा मिला है। खनन मंत्रालय के तहत आने वाली नवरत्न लोक उपक्रम नाल्को को राज्य के इस्पात और खनन विभाग ने 16 अप्रैल को यह ठेका दिया। बयान के मुताबिक उत्कल-डी कोयला ब्लॉक के तहत 301.28 हेक्टेअर का क्षेत्र आता है। यह अंगुल जिले के चेंदीपाड़ा तहसील के तहत कोसाला, नंदीचूड़, सिमिलिशाही गांव में फैला है। इस कोयला ब्लॉक से शुरुआत में सालाना 20 लाख टन कोयले का उत्पादन होगा। इस पूरे खान की क्षमता 10.17 करोड़ टन कोयले की है।
रीजनल ईस्ट
नाल्को को उत्कल-डी कोयला ब्लॉक खनन का पट्टा मिला