नई दिल्ली । एंटी बॉडी रैपिड टेस्ट का इंतजाम खत्म होने वाला है। दिल्ली सरकार को केंद्र से 42 हजार रैपिड किट मिली हैं। सरकार जल्द ही हॉट स्पॉट इलाके से लोगों की जांच शुरू करेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि हमने एक लाख रैपिड किट केंद्र सरकार से मांगी थीं। अभी हमें 42 हजार किट मिली हैं। एंडीबॉडी रैपिड किट के जरिए कैसे टेस्ट किया जाएगा, इसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण शनिवार से शुरू किया गया है। ये स्वास्थ्यकर्मी खुद इलाके में जाकर लोगों का टेस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले १-२ दिन में कुछ इलाकों से जांच भी शुरू कर देंगे। एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट आधे घंटे में आ जाती है। इसमें ब्लड लेकर टेस्ट किया जाता है। इससे यह पता चलता है कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो उसके शरीर पर कितना असर पड़ा है। क्या उसके शरीर ने एंडीबॉडी बना लिया है, जिससे वायरस का असर कम हुआ है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली को 42 हजार रैपिड किट मिलीं, जांच जल्द होगी शुरू