तिरुवनंतपुरम । केरल में दुबई से लौटा एक शख्स 29 दिन तक आइसोलेशन में रहने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस मामले से विशेषज्ञ भी हैरान हैं। शख्स और उसका भाई दुबई से लौटे थे और क्वारंटीन में चले गए थे। उनके पिता को उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके पूरे परिवार को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद बुजुर्ग पिता की पत्नी, पोतों और एक बेटे को पॉजिटिव पाया गया था। अब 29 दिन तक आइसोलेशन में रहने के बाद दूसरे बेटे को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
जिले की मेडिकल अधिकारी का कहना है कि अब कोरोना वायरस के फैलने पर ज्यादा स्टडी करने की जरूरत है। अब जो भी लोग पहले टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे उनका दोबारा से टेस्ट किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी के टेस्ट में किसी तरह से संदेह मिलते हैं, तो सैंपल की जांच किसी हायर सेंटर में कराई जा सकती है।
बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना टेस्ट को लेकर अलग-अलग थ्योरीज सामने आ चुकी हैं। हाल ही में अहमदाबाद में न्यूयॉर्क से वापस लौटने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई एक युवती के 32 दिनों तक आइसोलेशन वॉर्ड में रहने की बात सामने आई थी। चिकित्सकों ने बताया था कि इतने दिनों तक इस लड़की को अस्पताल में रखने की वजह उसकी सेहत ही थी। इस युवती को आइसोलेशन वॉर्ड में रखने के बाद 9 बार टेस्ट किए गए थे, इनमें वह 6 बार पॉजिटिव और दो बार निगेटिव मिली थी।
रीजनल साउथ
29 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद मिले कोरोना के लक्षण, चिंता में पड़े डॉक्टरों