YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कन्हैया कुमार बोले- अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है...

कन्हैया कुमार बोले- अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है...

बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कन्हैया कुमार ने लिखा, 'चाय के कप को भी नहीं छोड़ा। वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं। प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है। काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया'। आपको बता दें कि रेलवे शुक्रवार को उस समय आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में घिर गया जब यात्रियों ने कहा कि उन्हें जिन पेपर कपों में चाय दी गई उस पर 'मैं भी चौकीदार' लिखा था। काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है। ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ 'संकल्प फाउंडेशन' ने दिया था। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे। बाद में रेलवे ने सफाई दी कि यह 'अनजाने में हुई गलती' है।

Related Posts