YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

सोमवार से कुछ औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी- मुख्यमंत्री ठाकरे - महाराष्ट्र में सभी जिलों की सीमाएं सील रहेंगी

सोमवार से कुछ औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी- मुख्यमंत्री ठाकरे - महाराष्ट्र में सभी जिलों की सीमाएं सील रहेंगी

मुंबई, । रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में चिह्नित किए गए ग्रीन और ओरेंज क्षेत्रों में उद्योगों को नियंत्रित तरीके से कामकाज बहाल करने की अनुमति दी जाएगी। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कुछ नियंत्रण के साथ इन जोन में उद्योगों को फिर से काम शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। सीएम ठाकरे ने कहा, “हमें इस अर्थचक्र को 20 अप्रैल से घुमाना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान अपने कामगारों को आवास की सुविधा मुहैया कराने वाले उद्योगों को राज्य से अनाज की आपूर्ति की जाएगी और कच्चे माल की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ग्रीन और ओरेंज क्षेत्रों के उद्योगों को नियंत्रित तरीके से उत्पादन और प्रसंस्करण की गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे रही है। उद्योगों को अपने कामगारों के लिए रहने की व्यवस्था करनी होगी। वे काम के लिए लंबी दूरी की यात्रा नहीं करेंगे।’’ग्रीन जोन में वे क्षेत्र आते हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया जबकि ओरेंज जोन में वे क्षेत्र आते हैं जहां कम मामले सामने आए। मुख्यमंत्री ठाकरे ने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाओं की आवाजाही के अलावा सभी जिलों की सीमाएं सील रहेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन लोगों के लिए अलग से एक बैंक खाता खोला है जो सीएसआर फंड के जरिये कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगदान देना चाहते हैं। 
- घरेलू हिंसा मामले में महिलाओं से फोन करने के लिये कहा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं से पुलिस से संपर्क करने के लिये 100 नंबर के अलावा दो और नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाने अथवा परामर्श लेने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि बाकी दोनों नंबरों का संचालन निजी आपरेटर कर रहे हैं और ये नंबर 1800120820050 तथा 18001024040 है. सीएम ठाकरे ने कहा कि, 'महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है, मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. कोई भी महिला जो इस तरह के अन्याय का सामना कर रही है उन्हें 100 नंबर डायल करना चाहिये और पुलिस आपकी मदद करने के लिये आयेगी.' उन्होंने सूचित किया, 'दो और हेल्पलाइन हैं 1800120820050 और 18001024040, जहां शिकायत दर्ज की जा सकती है और यहां परामर्शदाता मौजूद रहेंगे.
 

Related Posts