चंडीगढ़ । पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए है। देश भर में कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू है। इस लेकर गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेगा, लेकिन सिद्धू ऐसा करते नहीं दिख रहे हैं। उनकी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें वह बिना मास्क, ग्लव्स के लोगों को राशन बांटते नजर आ रहे हैं। बता दें पंजाब सरकार ने भी राज्य में सभी के मास्क लगाकर निकलने का नियम लागू कर रखा है।
सिद्धू की सोशल मीडिया टीम द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है जिसमें वह बिना मास्क लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं।इसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस को पंजाब में फेस मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। राज्य सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में कर्फ्यू के बीच राज्य के निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए फेस मास्क अनिवार्य कर दिया था। वायरल वीडियो में सिद्धू लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं, वहीं उनके समर्थक पैर छूते हुए दिखाई देते हैं और उन्हें बदले में आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता। उनके ज्यादातर समर्थक भी बिना मास्क के थे।
रीजनल नार्थ
समर्थकों के बीच बिना मास्क पहने पहुंच गए सिद्धू, सीएम अमरिंदर ने दिए कार्रवाई के आदेश