YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल 12 : डी कॉक के अर्धशतक की बदौलत पंजाब को 177 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 12 : डी कॉक के अर्धशतक की बदौलत  पंजाब को 177 रनों का लक्ष्य

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस  के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में शनिवार को  आईपीएल-12 का 9वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में  पंजाब ने टॉस जीतकर मेहमान टीम मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मंबई इंडियंस ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में  7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाएं और  पंजाब को 177 रनों का लक्ष्य दिया है। तेज गेंदबाज हार्डस विलोजेन ने मुंबई को रोहित शर्मा (32 रन) के रूप में पहला झटका दिया। विलोजेन ने 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट किया। अगले ओवर में (7वें ओवर की दूसरी गेंद) सूर्यकुमार यादव (11 रन) भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, इस दौरान अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक (60 रन) पवेलियन लौटे। कॉक मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। काॅक के आउट होने तक पंजाब की टीम ने 120 रन बना लिए थे।
इसके बाद चौथा विकेट युवराज सिंह का गिरा। पिछले मैच में 3 छक्के लगाकर सभी को हैरान करने वाले इस बल्लेबाज ने  इस मैच वह सिर्फ 2 चौके ही लगाऍं और 18 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की 15वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हो गए। 18वें ओवर की पहली गेंद पर किरोन पोलार्ड (7 रन) पवेलियन लौट गए। एंड्रयू टाई की गेंद पर वह मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए। छठा विकेट क्रुणाल पांड्या का गिरा वह 19वें ओवर की तीसरी गेंद (हार्डस विलोजेन) पर मुरुगन अश्विन के हाथों कैच आउट हुए। सातवां विकेट हार्दिक पांड्या का गिरा। वह 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। पांड्या शमी की गेंद पर मनदीप सिंह के हाथों आउट हुए। मिशेल मैकक्लेनाघन और मयंक मारकंडे क्रमशः 2-0 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट मुरुगन अश्विन (2) ने लिए। इसके अलावा एंड्रयू टाई, हार्डस विलोजेन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। इस मुकाबले में पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती की जगह मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया है। वहीं, मुंबई की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Related Posts