मुंबई, । मुंबई में अलग-अलग 148 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि अभी टेस्ट के बाद कई और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वॉकहार्ट हॉस्पिटल में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और ये सारे यहां के मेडिकल स्टाफ हैं. इस हॉस्पिटल से अब तक कुल 80 मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. गौरतलब हो कि ६ अप्रैल को वॉकहार्ट हॉस्पिटल के 150 से ज्यादा कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया था. मनपा अधिकारियों के मुताबिक मार्च के आखिरी हफ्ते में 70 साल का एक मरीज आया था, जो कोरोना वायरस पॉजिटिव था. उस मरीज को देखभाल करने वाली दो नर्सों को पहले कोरोना वायरस हुआ और धीरे-धीरे उन नर्सों से ये खतरनाक वायरस कई लोगों को अपनी चपेट में लेता गया, जिसके बाद मनपा ने इस पूरे अस्पताल को सील करने का फैसला लिया था. आपको बता दें कि मुंबई में कई हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें बॉम्बे अस्पताल में 2 नए मामले सामने आए हैं और ये दोनों यहां के डॉक्टर हैं. इससे बॉम्बे हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. जबकि जसलोक हॉस्पिटल में 21 नए मामले सामने आए हैं और ये सभी यहां की नर्स हैं. वहीं भाटिया अस्पताल 35 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में 148 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, वॉकहार्ट अस्पताल में 26 नए मामले