YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

न्यूजीलैंड हमले के बाद लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग नियमों को फेसबुक बना रहा सख्त

न्यूजीलैंड हमले के बाद लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग नियमों को फेसबुक बना रहा सख्त

 न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए हमले की लाइव स्ट्रीमिंग के बाद फेसबुक ने कहा कि लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा का उपयोग किए जाने के नियमों को अब सख्त बनाया जा रहा है। बता दें कि एक श्वेतवादी हमलावर ने क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला किया था जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई। चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि कई लोगों ने सही सवाल उठाया कि फेसबुक जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग  हमले की भयानक वीडियो का प्रसार करने में कैसे किया गया। उन्होंने कहा, आतंकवादी हमले के मद्देनजर हम तीन कदम उठा रहे हैं। इसके तहत फेसबुक लाइव इस्तेमाल करने के नियमों को कड़ा बनाया जा रहा है। इसके अलावा फेसबुक प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने से रोकने के लिए कुछ और भी सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं। सैंडबर्ग के अनुसार फेसबुक अपने लाइवस्ट्रीमिंग के मानदंडों का पूर्व में उल्लंघन कर चुके लोगों को इस सेवा के इस्तेमाल से रोकने पर विचार कर रहा है। सोशल नेटवर्क ऐसे सॉफ्टवेयर में भी निवेश कर रहा है जो हिंसक वीडियो या तस्वीरों के संपादित संस्करण को साझा करने या री-पोस्ट करने से रोकने के लिए तुरंत उनकी पहचान कर सकें।

Related Posts