
पुणे, । महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. सबसे ज्यादा मरीज मुंबई के बाद पुणे में सामने आये हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पुणे तथा इससे सटे पिंपरी चिंचवड़ को शहर को अगले ८ दिनों के लिए पूर्ण रूप से सील करने का निर्णय लिया है. यानि २७ अप्रैल तक पुणे शहर में संचारबंदी लागु रहेगा। इस दरम्यान किसी को भी घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी और बाहर निकलने पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश पुलिस विभाग को दिया गया है. आपको बता दें कि पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या ६६९ पर पहुंच गई है और अबतक ५० लोगों की मौत हो चुकी है. केवल रविवार को ही ४२ नए मामले सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिसके बाद अगले ८ दिनों तक पुणे को पूर्ण रूप से सील करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि अत्यावश्यक सेवा जारी रहने की बात कही गई है.