नई दिल्ली । कैब चालक ने मोटी रकम के लालच में कोरोना संक्रमितों को अपनी कार से गोंडा पहुंचा दिया। जब इसका खुलासा हुआ तो जांच शुरू हुई और बुराड़ी थाने में आरोपी चालक के खिलाफ ठगी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। बुराड़ी पुलिस को शुक्रवार को गोंडा के डीएसपी लक्ष्मीकांत गौतम से इस बारे में सूचना मिली थी। डीएसपी ने स्थानीय पुलिस का कहना है कि आदर्श नगर इलाके के रहने वाले रोहित और प्रताप कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। इन दोनों अपने तीन अन्य परिजनों के साथ 14 अप्रैल की रात को मनोज नाम के व्यक्ति की कार से गोंडा आए थे। जब बुराड़ी पुलिस ने जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि संत नगर निवासी मनोज ने इन्हें अपने दोस्त विनोद के कहने पर पहुंचाया था। विनोद ने ही नकली पास की व्यवस्था की थी। दरअसल, एक परिवार ने दाह संस्कार के लिए विनोद के नाम पर मूवमेंट पास बनवाया था। काम खत्म होने के बाद विनोद ने पास में छेड़छाड़ कर उसे मनोज के नाम पर बना दिया। इसी फर्जी पास के सहारे वह सभी यात्रियों को लेकर गोंडा चला गया। अब बुराड़ी पुलिस ने ठगी और महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को उनके परिवार के साथ क्वारंटाइन में रखा गया है।
रीजनल नार्थ
कोरोना संक्रमितों को गोंडा पहुंचाया