YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के पार, अब तक 45 की मौत

 दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के पार, अब तक 45 की मौत

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 को पार गई है। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए। साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2003 हो गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में इस बीमारी से दो लोगों की जान गई है। इस तरह कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 45 हो गई है। दिल्ली में अब तक 290 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब यहां 1668 कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मालूम हो कि दिल्ली में रविवार को 2104 सैंपल के टेस्ट हुए। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 24387 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की  जांच हो चुकी है। इसमें से 2003 पॉजिटिव पाए गए जबकि 19393 का रिजल्ट नेगेटिव रहा है। वहीं 2872 के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं। रविवार रात 11 बजे के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में प्रति 10 लाख व्यक्ति 12047 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।
 

Related Posts