बॉलीवुड की दबंग हीरो की शानदार हीरोइन बनकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकीं सोनाक्षी सिन्हा को बोल्ड और कूल माना जाता है। ऐसे में कभी भी उन्हें कैमरे के सामने गुस्सा होते हुए नहीं देखा गया है। यहां सोनाक्षी के गुस्सा होने की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता और भाजपा के बागी नेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की वो बेटी हैं और चूंकि इन दिनों राजनीतिक दांवपेंच को लेकर शत्रु काफी सुर्खियों में हैं, अत: लोग सोनाक्षी से भी कुछ न कुछ सवाल कर ही देते हैं। अब जबकि भाजपा ने शत्रु को पटनासाहिब या अन्य संसदीय क्षेत्र से टिकट नहीं दिया और उनके पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आम हो गईं तो एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने पापा के राजनीति दांवपेंच पर बड़ी बात बोल दी। एक इवेंट के दौरान सोनाक्षी ने पिता के राजनीतिक फैसलों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'यह उनकी अपनी पसंद है। मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना चाहिए और उन्होंने भी वही किया।' इसके साथ ही सोनाक्षी ने इस बात पर मोहर लगा दी कि शत्रु अब कांग्रेस के साथ काम करने को पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल सोनाक्षी ने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि बिना अपमानित हुए कांग्रेस के साथ नए जुड़ाव के बाद वह और भी बेहतर तरीके से अच्छा काम कर पाएंगे।' खबरों के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जहां तक सोनाक्षी सिन्हा का सवाल है तो उन्हें यह सोचकर भी गुस्सा आ जाता है कि उनके पिता का भाजपा में अपमान हुआ है। इसलिए सोनाक्षी कह जाती हैं कि 'मेरे पिता प्रारंभ से ही भाजपा का हिस्सा रहे हैं, जेपी नारायणजी, अटलजी और आडवाणीजी के वक्त से पार्टी के सदस्य थे। मुझे लगता है कि पार्टी में उनको और इस पूरे समूह को वह सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था।' बहरहाल सोनाक्षी भी मानती हैं कि पार्टी छोड़ने का फैसला लेने में शत्रुघ्न ने बहुत देर कर दी, यह फैसला उन्हें बहुत पहले ही ले लेना चाहिए था।
एंटरटेनमेंट
आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा को भी आ गया गुस्सा