नई दिल्ली । ऑफिस के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस के जीवन भारती बिल्डिंग में स्थित आयुष्मान भारत के दफ्तर को सील कर दिया गया है। ऑफिस के 25 कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। पांच दिन पहले सील किये गये दफ्तर को 24 अप्रैल को खोला जाएगा।
ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण से दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 2003 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। रविवार को 2054 टेस्ट की रिपोर्ट आई है उसमें से 110 पॉजिटिव पाए गए। कुल मरीजों में 50 साल से कम वाले 1283 लोग हैं। 50 साल से 60 साल के बीच के 320 लोग हैं और 60 साल से ऊपर वाले मरीज 386 हैं। जैन ने बताया कि कुल 45 मौत हुई हैं, इसमें 10 मरीज 50 साल से कम उम्र के थे। 10 लोग 50 से 60 के बीच के थे। 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे। कुल 45 मौतों में से 38 लोग ऐसे थे जो गंभीर बीमारी के शिकार थे। उन्होंने बताया कि 26 मरीज आईसीयू में हैं जबकि 6 वेंटिलेटर पर हैं।
नेशन नार्थ
कर्मचारी के कोरोना पीड़ित होने के बाद आयुष्मान भारत के दफ्तर को किया सील