बेंगलुरु । कर्नाटक के कैट और नीट अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है राज्य सरकार ने नीट और कैट मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन क्रैश कोर्स प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस कोर्स का नाम 'गेट सीईटी गो' रखा गया है। राज्य के सीएम बीएस येदीयुरप्पा ने सोमवार को यह कोर्स लॉन्च किया है। गेट सीईटी गो राज्य सरकार द्वारा फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स प्रोग्राम है जिससे कॉमन एंट्रेस टेस्ट (कैट) और नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को मदद मिलेगी।
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए यह प्रोग्राम राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। छात्र वेब पोर्टल के जरिए अपनी पढ़ाई से जुड़ी सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सिंचु इंफोटेक एंड दीक्षा ऑनलाइन द्वारा इसके लिए एक एंड्रोयड एप भी बनाया गया है। छात्र यहां से प्रश्न अभ्यास, चैप्टर वाईज टेस्ट, रिवीजन वीडियोज और मॉक टेस्ट के साथ व्यापक स्टडी मटीरियल भी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार के मुताबिक इस प्रोग्राम से करीब 1 लाख 94 हजार छात्रों को लाभ होगा।
रीजनल साउथ
कैट और नीट अभ्यर्थियों के लिए कर्नाटक सरकार का क्रैश कोर्स, गेट सीईटी गो से 2 लाख होंगे लाभांवित