बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट से यूं तो सभी फैंस खुश ही रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है, जिससे वो ट्रोल भी हो जाती हैं। दरअसल किस्सा एक फैशन मैगजीन के कवर फोटो का है, जिसमें आलिया खास अंदाज में नजर आईं हैं। इसे देख कहा जा रहा है कि यह हू बहू मशहूर सिंगर दुआ लिपा के कैंपेन कवर जैसा ही है, इसलिए कॉपी बताया जा रहा है और आलिया को ट्रोल किया गया है। वैसे आपको बतला दें कि कवर पेज के लिए अनेक मैगजीन्स दूसरों से इंस्पीरेशन लेती रहती हैं, जिस पर पूर्व में भी आपत्ति दर्ज कराई गई। दरअसल यह आइडिया कॉपी करने जैसा मामला है। अब जबकि आलिया एक मैगजीन के कवर पर नज़र आईं तो उसे भी कॉपी मान लिया गया। ट्रोल करने वाले ने कवर चोरी का आरोप भी लगाया। सोशल मीडिया पर मैगजीन्स के खिलाफ भी लिखा गया और सावधानी बरतने की बात कही गई। इसके जवाब में आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि 'मैंने मैग्जीन कवर के लिए 6 फरवरी को शूट किया था और मैं जहां तक गलत नहीं हूं तो इस दूसरी तस्वीर को 24 फरवरी को अपलोड किया गया है।' आलिया कहती हैं कि वो कोई जासूसी की कोशिश नहीं कर रही हैं, लेकिन आप लोगों को कुछ क्रेडिट देना तो बनता है। इस प्रकार ट्रोलर्स को आलिया ने जबरदस्त जवाब दे दिया है, लेकिन देख्रने वाली बात यह है कि मैग्जीन कवर में फिर इस तरह का प्रयोग क्योंकर किया, कहीं विवाद खड़ा करके उसे पापुलर करना तो मकसद नहीं रहा है। बहरहाल सवाल और भी हैं, लेकिन आलिया के काम की तो सभी तारीफ ही करते हैं। फिलहाल आलिया अपनी आने वाली फिल्म कलंक के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो कि 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
एंटरटेनमेंट
आलिया भट्ट को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब