YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना पोजिटिव केस मिलने के बाद दोनों क्षेत्र किये कन्टेमेंट क्षेत्र घोषित-डीएम  सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 27 तक रहेगें बंद 

कोरोना पोजिटिव केस मिलने के बाद दोनों क्षेत्र किये कन्टेमेंट क्षेत्र घोषित-डीएम  सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 27 तक रहेगें बंद 

अलीगढ़ ।  लॉक डाउन 27/4/2020 तक यथावत रहेगा इसमें किसी प्रकार की छूट नही दी गई है।जो भी उल्लंघन करेगा उस कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
डीएम अलीगढ़ ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पालन करे और अपने घरों में रहे तथा किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के नंबरो 05712420100, 05712420101 पर सम्पर्क करें। 
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशो के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये जिलाधिकारी कार्यकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गये:- 
बैठक में सबसे पहले अलीगढ़ में पाये गये दो कोरोना मरीज के सम्बन्ध में चर्चा हुई, जिसमें अधोहस्ताक्षरी के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश दिये गये कि थाना देहली गेट तथा थाना कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले लभगभग सम्पूर्ण क्षेत्र अथवा 03 किलो मीटर तक के इलाके को चारो तरफ से सील करते हुऐ कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित कर दिया जाये। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम बैठक कर सम्पूर्ण इलाके को सेनीटाइज,घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण तथा बेरीकेटिंग की कार्य योजना तैयार करें। नगर निगत तथा पंचायती राज विभाग उक्त दोनो थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले अपने क्षेत्रों में तत्काल बेरीकेटिग, साफ-सफाई तथा सेनीटाईजेशन का कार्य करायें। 
डा0 पीके शर्मा, एसीएमओ को थाना देहली गेट क्षेत्र तथा डा0 रामकिशन, सीएमएस मलखान सिंह को थाना कोतवाली क्षेत्र का नोडल अधिकारी बना दिया जाये, जिनके नेतृत्व में दोनो थाना क्षेत्र के इलाकों में घर-घर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये तथा उनकी सूची तैयार कर कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराई जाये। डा0 अनुपम भाष्कर, जिला क्षय रोग अधिकारी को रिर्जव के रूम में नोडल अधिकारी रखा जाये। नोडल अधिकारियों के द्वारा दोनो कोरोना पाजिटिव मरीज क्रमष: मेहराजुद्दीन तथा जाकिर के परिवारीजनो तथा उनकी भ्रमण यात्रा का व्योरा एकत्रितकर उनके संपर्क में आने वाले समस्त लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुऐ उनके क्वारन्टीन कराकर कोरोना जॉच आवश्यक रूप से कराई जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी दोनों थाना क्षेत्रों में आज रेण्डमली कम से कम 500 से 1000 लोगों की कोरोना जॉच कराना सुनिश्चित करें। कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किये गये दोनो क्षेत्रों में घर-घर में स्वास्थ्य टीमों के द्वारा मास्क, साबुन, सेनिटाईजर वितरित किया जाये। 
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) लगभग 1000 पीपीई किट चिकित्सा विभाग, 200 पीपीई किट पुलिस विभाग तथा आवश्यकतानुसार नगर निगम और पंचायती राज विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। थाना देहली गेट एवं थाना कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रत्येक आवश्यक एवं खाद्य सामिग्री डोर टू डोर डिलेवरी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। 
बाहरी छात्रों की कराई जाए कोराना जांच  
कोटा से जो छात्र अलीगढ़ आये है, उनको रॉयल रेजीडेन्सी तथा मस्कट में क्वारन्टीन कराया जाना सुनिष्चित किया जाये तथा प्रत्येक छात्र की कोरोना जॉच अवश्य रूप से कराई जाये। कोरोना रिपोर्ट नगेटिव आने के पष्चात ही छात्रों को उनके गृह जनपद भेजने की कार्यवाही की जाये। कोरोना जॉच के लिये कोटा से अलीगढ आये समस्त छात्र छात्राओं की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी को अवश्य उपलब्ध कराई जायें। 
27 अप्रैल तक लॉक डाउन यथावत रहेगा इसमें किसी प्रकार की छूट नही दी गई है। समस्त मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि लॉकडाउन को अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। बजार का खुलने का समय प्रात: 06से 10 बजे तक यथावत रहेगा उसके पश्चात किसी भी प्रकार की दुकान व प्रतिष्ठान नही खुलेगें। इसी प्रकार सभी सरकारी कार्यालय 27 अप्रैल तक बन्द रहेगें। लॉक डाउन की कार्यवाही के अनुपालन से सम्बन्धित कार्यालय यथावत खुले रहेगे। प्राईवेट संस्थान अथवा कार्यालय भी 27अप्रैल तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगे। 
 

Related Posts