नई दिल्ली । कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के बीच देश के कई हिस्सों में पुलिस जवानों की टीम इस बात को लेकर सतर्क है कि हर हाल में लोग अपने घरों में रहें। इसके बावजूद भी कई जगहों पर लोगों द्वारा लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली के तुगलकाबाद से जहां की दो गलियों में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह पूरा मामला तुगलकाबाद एक्सटेंशन का है, यहां पिछले दिनों एक शख्स में कोरोना के लक्षण के पाए गए थे। डॉक्टर्स का कहना है कि उसी समय हिदायत दी गई थी कि आसपास के सभी लोग सावधानी बरतें। इसके बावजूद भी रविवार को जब जांच की गई तो पहले तो 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, फिर सोमवार को यह आंकड़ा 39 तक पहुंच गया। कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद यहां डॉक्टरों की टीम, सफाई कर्मचारियों की टीम, दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच गई है। गली को सील कर इलाके को सैनिटाइज किया है। पहले सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव पाया था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात न बरतने का नतीजा ये निकला कि 2 गलियों के लोग संक्रमित हो गए हैं। इस इलाके में दिल्ली पुलिस के अलावा, अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है लोगों के घरों के बाहर सख्ती भी बरती जा रही है, गलियों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम ड्रोन लेकर भी पहुंची है जो यहां दवाओं का छिड़काव करेगा।तुगलकाबाद का ये इलाका भीड़ भाड़ वाला है, लोगों के घर आपस में काफी सटे हुए हैं, ऐसे में एहतियात बरती जा रही है। मौके पर पहुंची सभी टीमें जुट गई हैं। जिन दो गलियों में से ये मामले सामने आए हैं, वहां पूरी तरह से सील किया गया है।
रीजनल नार्थ
1 युवक की लापरवाही से 2 गलियों में 39 कोरोना पॉजिटिव