सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस सीरीज के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लांच किए हैं और जल्द ही कंपनी फ्लैगशिप फैबलेट सैंमसग गैलेक्सी नोट-10 लांच कर सकती है। एस सीरीज के स्मार्टफोन की तरह ही यह डिवाइस भी कई सरप्राइजिंग फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है। कंपनी की माने तो यह फैबलेट बिना किसी बटन वाला डिवाइस हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि डिवाइस में केवल टच सेंसर होगा और कोई फिजिकल बटन नहीं होगा। हाल ही में ऐसा डिजाइन ट्रेंड वीवो एपेक्स 2019 कॉन्सेप्ट फोन में भी देखने को मिला था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने अगले स्मार्टफोन में की-लेस टेक्नॉलाजी यूज करेगा। इसके साथ ही,चीन का एक मैन्युफैक्चरर एनडीटी इसके लिए कंपनी को फोर्स-टच मॉड्यूल सप्लाई कर सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैमसंग अपने मिड-ऐंड और लो-ऐंड स्मार्टफोन जैसे गैलेक्सी ए सीरीज में भी की-लेस टेक्नॉलाजी सकता है। हम कह सकते है सैमसंग डिवाइस से पावर और वॉल्यूम बटन गायब हो जाएंगे।
वॉटर और डस्ट से बचाव के मामले में भी यह डिजाइन बेहतरीन होगा और यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा पिछले दिनों सामने आए लीक के मुताबिक, नोट 10 में एस10 प्लस की तरह ही कैमरा होल, बैजल-लेस स्क्रीन और ऑल-ग्लास डिजाइन देखने को मिल सकता है। पीछे की ओर एस10 प्लस जैसा ही क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। स्क्रीन साइज का खुलासा फिलहाल नहीं होगा लेकिन डिवाइस में डायनमिक एमलोड डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में ही इन-स्क्रीन अल्ट्रा-सोनिक सेंसर दिया जा सकता है।
इकॉनमी
बिना बटन वाला डिवाइस हो सकता है सैंमसग गैलेक्सी नोट-10