YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अब दिल्ली में 24 घंटे खुली रहेगी आजादपुर सब्जी मंडी

अब दिल्ली में 24 घंटे खुली रहेगी आजादपुर सब्जी मंडी

नई दिल्ली । दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी अब 24 घंटे खुली रहेगी। पूरे देश में लागू लॉकडाउन के कारण इसके टाइमिंग में पहले बदलाव किया था। दिल्ली सरकार ने अब सब्जियों की कम आवक और दाम बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अब दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मंगलवार से 24 घंटे खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि सुबह 6 से रात 10 बजे तक फल और सब्जी की दुकानें खुलेंगी। रात के 10 बजे के बाद ट्रक की एंट्री होगी। ये देश के अलग-अलग हिस्सों से सब्जी लेकर आएंगे। सुबह 6 बजे तक सब्जी और फलों को उतार कर ट्रक मंडी से बाहर चले जाएंगे। इसके बाद से खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हर 4-4 घंटे पर 1-1 हजार लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इनका प्रवेश कूपन के जरिए होगा। सब्जी मंडी में सभी को लॉकडाउन का के तहत जारी नियमों का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने के लिए भी कहा है। साथ ही मास्क पहने बगैर किसी की एंट्री नहीं होगी और न ही मंडी में काम करने वाले लोग बिना मास्क के रहेंगे। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं, इस पर नजर रखने के लिए कैमरा से निगरानी की जाएगी। साथ ही 900 सिविल डिफेंसकर्मी की तैनाती भी आजादपुर मंडी में की जाएगी।
 

Related Posts