YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन वेस्ट

3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र सरकार  - लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान तैयार 

3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र सरकार  - लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान तैयार 

मुंबई, । देशभर में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र में इसका सबसे अधिक प्रकोप देखा जा रहा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक लागू किया हुआ है. हालांकि सोमवार से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में छूट भी दी जा रही है. इन सबके बीच सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार करने की बात कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो ३ मई के बाद लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ और रियायतें मिलेंगी. हालांकि रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाकों को फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी. कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने लॉकडाउन ख़त्म करने के बाद जो प्लान तैयार किया है वो इस प्रकार है- 
; ३ मई के बाद भी ट्रेन, प्लेन से आवागमन फिलहाल मुश्किल है. इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
; ग्रीन जोन वाले इलाकों में सिर्फ शहर के भीतर ही आवागमन की मंजूरी मिलेगी.
; सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा. इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है.
; घर से निकलने की छूट मिल सकती है, पर मास्क पहनना होगा और एक-दूसरे से दूरी का ख्याल रखना होगा.
; दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करने की इजाजत मिल सकती है.
; किसी जगह भीड़ के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
; शादी समारोह, धार्मिक स्थानों जैसी जगहों को लेकर फिलहाल राहत नहीं मिल सकती है. शादी में अधिकतम कितने मेहमान आ सकते हैं, इसके लिए आपको डीएम से लिखित अनुमति लेनी होगी.
; 3 मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दिया जा सकता है.
; लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. यहां लॉकडाउन के कुछ नियमों का फिलहाल पालन होगा.
 सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आंकलन करने के बाद आगे की रणनीति तय होगी.
 

Related Posts