लखनऊ । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर सूबे में शोक की लहर है। गोरखपुर में गोरक्षनाथ मंदिर और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने एक तरफ दुख जाहिर किया। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास पर शोक सभा आयोजित की गई। सीएम योगी ने सोमवार को पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन के बाद मां को भावुक पत्र भेजा था और कोरोना संक्रमण के चलते अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होनी की बात कही थी। कोरोना के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को भी अपनी सरकारी आवास पर कोर टीम (टीम-11) के साथ बैठक करने हॉल में पहुंचे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर दो मिनट की श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक शुरू की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम की पूल टेस्टिंग और प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी व्यवस्था हो कि मेडिकल एवं पुलिस टीम संक्रमण से सुरक्षित रहे। सीएम योगी ने कहा था कि अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं।
रीजनल नार्थ
सीएम योगी ने पिता को 2 मिनट मौन रहकर दी श्रद्धांजलि, फिर शुरु की बैठक