दक्षिण भारत की फिल्मों के सितारा अभिनेता महेश बाबू की उपलब्धियों में एक और सम्मान जुड़ गया। हाल ही में मैडम तुसाद सिंगापुर में उनके वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया गया। इस मौके पर वे काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर स्टैच्यू के साथ की तस्वीर साझा की। कुछ समय पहले ही दीपिका पादुकोण की भी वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया गया था। इस मौके पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वे अपनी स्टैच्यू के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही थीं। अब महेश बाबू की भी ऐसे ही एक तस्वीर वायरल हो रही है। एक इंटरव्यू में जब उनसे इस सिमलैरिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं दीपिका को इसके लिए ब्लेम नहीं कर सकता। क्योंकि मैंने भी वैसा ही फील किया। ये काफी रियल था। मैं आत्मविभोर हो गया था। पूरी स्क्लप्चर टीम को मेरा सलाम। मेरे फैंस के सामने प्रतिमा का भव्य अनावरण मेरे लिए किसी सपने के साकार होने जैसा था। मैं मैडम तुसाद की पूरी टीम का शुक्रिया करना चाहता हूं।
महेश बाबू ने बताया कि उनकी बेटी सितारा ने भी उनके स्टैच्यू पर रिएक्शन दिया। वो बहुत एक्साइटेड थी। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था। यहां तक कि वो स्टैच्यू के पास गई और छू कर देखा। मेरे बेटे और पत्नी को भी ये अद्भुत लग रहा था। फ्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा। उनकी फिल्म भारत अनैनैनू ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इस साल उनकी फिल्म महार्षि रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट
मैडम तुसाद के म्यूजियम में अपना वैक्स स्टैच्यू देख भावविभोर हुए महेश बाबू