YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

फॉर्म भरना ही मुश्किल, तो कैसे दे ऑनलाइन परीक्षा

फॉर्म भरना ही मुश्किल, तो कैसे दे ऑनलाइन परीक्षा

नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय सेमेस्टर की परीक्षाएं कैसे आयोजित कराएगा, इसको लेकर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन, सोमवार को विभिन्न कॉलेजों में भेजे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म ने शिक्षकों-छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है। दिल्ली से बाहर के छात्रों के साथ ही शिक्षकों ने सवाल उठाया कि जब ऑनलाइन फॉर्म भरने में इतनी दिक्कत आ रही है तो ऑनलाइन परीक्षा में कितनी दिक्कत आएगी। एक छात्रा ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म हमारे लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि यहां पर इंटरनेट की समस्या है। गांव में नेटवर्क की समस्या बात करने में आ रही है। वहीं, डीयू की वेबसाइट या कॉलेज की वेबसाइट भी इंटरनेट की धीमी गति के कारण नहीं खुल रही हैं। शिक्षक संगठनों ने भी विरोध जताया डीयू के शिक्षक संगठन एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलेपमेंट के पदाधिकारी राजेश झा का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा मौजूदा हालात में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है।
 

Related Posts