YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना पॉजिटिव दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ने खोली क्वारंटाइन सेंटर की पोल, वीडियो वायरल 

कोरोना पॉजिटिव दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ने खोली क्वारंटाइन सेंटर की पोल, वीडियो वायरल 

नई दिल्ली । कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में क्वारंटाइन किए दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने एक वीडियो जारी कर सरकारी दावों की पोल खोल दी। वीडियो में सिपाही सचिन कुमार तोमर ने इस सेंटर में सुविधाओं और इलाज व देखभाल की कमी के बारे में शिकायत की है। सचिन का कहना है कि उनके साथ 20 और लोगों को यहां क्वारंटाइन किया है, इन सबके लिए सिर्फ एक ही बाथरूम है। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई दवाई भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने पीने के लिए गर्म पानी न मिलने और मरीजों के बेड की चादर न बदले जाने की भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के लिए सैनिटाइजर तक नहीं दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक उनके परिवार व बच्चों का कोरोना टेस्ट नहीं कराया है। सचिन कुमार तोमर वर्तमान में थाना तिलक नगर की तिलक नगर चौकी पर तैनात है। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि हम अपने स्टाफ और उनके परिवार की भलाई का ध्यान रखेंगे। हम भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। हम अस्पताल प्रशासन से संपर्क करेंगे ताकि अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। 
गौरतलब है कि दिल्‍ली में सामने आए 78 नए पॉजिटिव केसों के बाद यहां कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2081 तक पहुंच गए हैं। ये 78 मामले 1397 नमूनों की जांच के बाद मिले हैं। इनमें से 26 लोग आईसीयू में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को नबी करीम क्षेत्र में रैपिड टेस्ट किया गया था, जिसमें 74 लोगों का टेस्ट हुआ। उन सभी लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया है।
 

Related Posts