YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ को नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करायें : गावसकर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ को नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करायें : गावसकर

महान बल्लेबाज क्रिकेटर सुनील गावसकर का मानना है कि आगामी विश्व कप क्रिकेट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2-13 मार्च) के बीच होने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज में ऋषभ पंत को नंबर चार या पांच पर भेजा जाना चाहिये। गावसकर ने कहा कि इससे यह पता चलेगा कि ऋषभ किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए बेहतर रहेंगे। गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि दिनेश कार्तिक को अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जाये।  
गावस्कर के अनुसार मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज काफी अहम होता है। मैं दिनेश कार्तिक को तीसरे ओपनर के रूप में रखूंगा क्योंकि वैसे भी 15 खिलाड़ियों में आप एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज रखते ही हैं। अगर आपकी टीम में तीन विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत- हो भी जाते हैं तो कोई बात नहीं। मुझे लगता है कि इससे टीम की बल्लेबाजी में थोड़ा लचीलापन आएगा।' उन्हें यह भी लगता है कि विश्व कप के लिए ऑलराउंडर्स में विजय शंकर और रविंद्र जडेजा में काफी कड़ा मुकाबला है हालांकि वह मानते हैं कि शंकर का पलड़ा थोड़ा भारी है। उन्होंने कहा, 'विश्व कप की टीम के लिए विजय और जडेजा के बीच जगह के लिए कड़ी टक्कर है। विश्व कप इंग्लैंड में हो रहा है और विजय तेज गेंदबाज हैं, इसलिए मुझे लगता है कि विजय को जगह मिलनी चाहिये।' गावसकर ने विश्व कप की अपनी टीम के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को शामिल करते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा हूं तो मैं युजवेंद्र चहल के साथ जाऊंगा और अगर टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से है तो मैं कुलदीप को टीम में शामिल करूंगा। गावसकर ने टीम में तीन तेज गेंदबाज रखने की भी बात कही। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को विश्व कप टीम में रखने की बात कही। 

Related Posts