बालीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने डिफरेंट स्टाइल से हमेशा दर्शकों को इम्प्रेस करते नजर आए हैं। एक बार फिर रणवीर अपने नए अवतार से दर्शकों को हैरान करने के लिए बिल्कुल रेडी हैं। हमें इंटरनेट पर रणवीर की कुछ तस्वीरें दिखी हैं, जिसमें वह काफी रहस्यमय अवतार में दिख रहे हैं। इस तस्वीर में वह ऊपर से नीचे तक ब्लैक अटायर में हैं और आपकी नजरें उनकी खौफनाक आंखों पर टिक जाएंगी। इस तस्वीर में वह दाढ़ी और मूंछों में हैं और सिर पर दिख रहा है गोल ब्लैक हैट। बता दें कि रणवीर की झोली में अभी बहुत सारे प्रॉजेक्ट हैं, जिसमें कबीर खान की '83' (कपिल देव की बायॉपिक) और करण जौहर की 'तख्त' जैसी फिल्में शामिल हैं। ताजा तस्वीरों के बारे में रिपोर्ट की मानें तो रणवीर मुंबई के किसी स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे, हालांकि प्रॉजेक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं हैं और न ही उनके इस लुक को लेकर अभी तक कोई जानकारी है।